शनिवार, 6 अक्तूबर 2012

कार्टून :- शुतुरमुर्गौं का समूहगान


21 टिप्‍पणियां:

  1. हा हा हा हाहा ....हम तो नहीं मानते ...बिना कुछ किए इतना शोर हो ही नहीं सकता :)))

    जवाब देंहटाएं
  2. कभी कभी जो दिखता है वह होता नहीं . हालाकि कुछ भी हो जाये वर्तमान हालात में सब संभव है

    जवाब देंहटाएं
  3. इसकी पर्तें खुलेंगी. बढ़िया कार्टून.

    जवाब देंहटाएं
  4. हहाहाहा...सब सुनाई दे रहा शुतुरमुर्गों

    जवाब देंहटाएं

  5. हम छाती ठोक कर कहते हैं,वाडरे ने कुछ नही किया जी.
    जो कुछ किया वह हमी ने तो किया जी.

    जवाब देंहटाएं
  6. सही तो कहवें हैं वढेरा जी !करन करावन हार तो चील जी हैं .




    शनिवार, 6 अक्तूबर 2012
    चील की गुजरात यात्रा

    जवाब देंहटाएं
  7. सही बात है जी, न यकीन हो तो करा लो जांच। वैसे तो पहले ही क्लीनचिट दे रहे हैं सारे प्रवक्ता\प्रवक्तियां कि जो कुछ भी हुआ है सब नियम पूर्वक हुआ है।

    जवाब देंहटाएं
  8. बिलकुल सहमत। दामाद जी ऐसा कर ही नहीं सकते।

    जवाब देंहटाएं
  9. Hame to ek ke baad ek scams ke bareme sun/padh lene kee adat-si ho gayee hai!

    जवाब देंहटाएं
  10. वाडरे को कुछ करने की जरुरत क्या है जब सब अपने आप ही हो जाय.

    जवाब देंहटाएं
  11. कमाल है न जब कुछ नहीं किया तो इतना सब हो गया ... सोचो जो यह कुछ करने पर आ जाएँ तो क्या होगा ????


    दुर्गा भाभी को शत शत नमन - ब्लॉग बुलेटिन आज दुर्गा भाभी की ११० वीं जयंती पर पूरी ब्लॉग बुलेटिन टीम और पूरे ब्लॉग जगत की ओर से हम उनको नमन करते है ... आपकी यह पोस्ट भी इस प्रयास मे हमारा साथ दे रही है ... आपको सादर आभार !

    जवाब देंहटाएं
  12. .ये कांग्रेसी हरकारों का युग नहीं है उल्का पात का युग है .सूचना ऊपर से आती है सौ साल बाद कंस रावण की तरह तमाम मूल्यों को नष्ट करने वाली कोंग्रेस भी एक प्रतीक बन जायेगी लोग कहेंगे इस मुल्क में कंस की तरह कांग्रेस भी होती थी ,कांग्रेसी भी .अगले चुनाव में इनकी जीत की बात करते हैं अभी भी कुछ लोग . द्रुत टिपण्णी के लिए आपका शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं
  13. शुतुरमुर्ग आस्ट्रेलिया का नहीं, बनाना रिपब्लिक का शासक दल है?

    जवाब देंहटाएं
  14. बाक़ी लोग चाहे इसे व्यंग्य समझें,मैं तो इसे सच्चाई मानता हूं। मेरी बात ग़लत निकले,तो बताइएगा!

    जवाब देंहटाएं
  15. ये तो चलता ही रहेगा.. आम तो चले गए चलो बनाना ही खा ले ये लोन नहीं रिश्वत है

    जवाब देंहटाएं
  16. हां, यह शुतुर्मुर्गी चाल ही है।

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin