पूरा रास्ता इसी प्रकार की खुली सड़कों और मनोहारी दृश्यों से ओत-प्रोत है
दृश्य-2
दृश्य-3
दृश्य-4
दृश्य-5
रास्ते में आनंद पुर साहिब गुरूद्वारा
हिमाचल की घाटियां
दूर झुरमुट में छुपा सा एक गॉंव
एक गांव के बाजार का आम दृश्य जहां मेरा जाना हुआ
दृश्य-2
दृश्य-3, उसी बाज़ार में कैमरे की विपरीत दिशा में
इसी गांव में एक शिलालेख
शिलालेख वाली दीवार
सड़क किनारे मकान की छत है यह
बरसातों के बाद सड़कों की मुरम्मत
फ़सल कटाई के बाद खेत में मुझे यह मूंगफली यूं अकेली पड़ी मिली
ऐसे होती है गांवों में रामलीला, खड्ड किनारे खुले में
घाटी में बसा एक गांव
घुमावदार ढलानी रास्ते
यह मकड़ी का क्लोज़अप नहीं है, ये है ही इतनी बड़ी
यूं होती है स्याह रात. 7.30 तक तो सोने का उपक्रम प्रारम्भ हो लेता है
आंगन में एक पौधे पर कुछ संतरे देख पा रहे हैं ?
मुझे घर पर, सिरहाने का एक कवर मिला. इस पर, मेरे हाथ का छापा लेकर
मेरी मॉं ने कभी की थी ये कढ़ाई :)
जहाँ जनसँख्या का दबाव अधिक नहीं है, वहाँ वाकई सुन्दर छटा है. सुन्दर.
जवाब देंहटाएंहरे भरे दृश्यों का डेरा,
जवाब देंहटाएंलगे हिमाचल तृप्त बसेरा।
कितना सुन्दर ,कितना मोहक ,कितना निर्मल!
जवाब देंहटाएंप्रकृति के पास मनुष्य....वाह !
जवाब देंहटाएंवाह! बेहद खुबसूरत दुनिया, बेहतरीन फोटोग्राफ्स... गाँव की याद ताज़ा हो गयी है जी....
जवाब देंहटाएंमनमोहक चित्र ......
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर दृश्य .... सबसे सुंदर सिराहने के कवर पर की गयी कढ़ाई ।
जवाब देंहटाएंयादों के गलियारे और गाँव का सफ़र -- बहुत बढ़िया लगा . विशेषकर तकिया जिस पर मां द्वारा बनाया गया हाथ.
जवाब देंहटाएंसड़क के फोटोज में थोड़ी विविधता की ज़रुरत थी . फोटोग्राफी के शौक को बनाये रखिये .
काश हम भी वहाँ होते! चित्र देखकर अच्छ लगा।
जवाब देंहटाएंवाह...शानदार दृश्य हैं
जवाब देंहटाएंबेस्ट है जी,
जवाब देंहटाएंनवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ
---
अब Gmail में टाइप करें हिंदी और 74 अन्य क्षेत्रीय भाषाएँ
टिप्पणी फुर्र !
जवाब देंहटाएंमर्जी का मालिक है ब्लॉगर.कॉम, जब चाहता है प्रतिक्रियाएं स्पैम में भेज बैठता है :)
हटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंबेहतरीन अभिव्यक्ति, बहुत खूब .....आभार
जवाब देंहटाएंलगता है आप हमीरपुर के आसपास के हैं. पहाड़ों पर बसे गाँवों में कुछ दिन रहा जा सकता है. सुंदर फोटोग्राफ.
जवाब देंहटाएंयह चिंतपुरनी की तलहटी का इलाका है
हटाएंहिमाचल की यात्रा कराने के लिए धन्यवाद । सुन्दर फोटो
जवाब देंहटाएंखूबसूरत चित्र साँझा करने के लिए शुक्रिया :)))
जवाब देंहटाएं