शनिवार, 3 मार्च 2012

कार्टून:- मैं ब्‍लॉग भी आउटसोर्स नहीं कर सकता ?


18 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत बढ़िया प्रस्तुति!
    रंगों के त्यौहार होलिकोत्सव की अग्रिम शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  2. कार्टून का ब्लॉग है सो दिक्कत है। अन्यथा कई कट-पेस्टिये ब्लॉग हैं जो बिना पाकिस्तानी सोर्स के भी फल फूल रहे हैं!

    जवाब देंहटाएं
  3. ये तो रास्ता निकाल के ही रहेंगें ....

    जवाब देंहटाएं
  4. अब तो सरकार को ठेके पर देने की बारी है :)

    जवाब देंहटाएं
  5. हमारी ज़रूरत तो पाँच साल में एक बार ही है !

    जवाब देंहटाएं
  6. क्यों , उस काम में मंदी आ गई क्या !

    जवाब देंहटाएं
  7. (१)
    बदमाशियां / खुराफातें अगर रोके ना रुकें तो उन्हें लीगलाईज कर दो :)

    (२)
    अगर आप धार्मिक ब्लाग चलायें तो आउटसोर्सिंग की आपकी तमन्ना भी पूरी हो जायेगी :)

    जवाब देंहटाएं
  8. ......और वह पाकिस्तानी ठेकेदार पहले से ही निरंतर सेवाएँ दे रहा है :)) बहुत बढ़िया.

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin