उसका ट्रेक रिकार्ड रियल्टी शो'ज के लिए परफेक्ट है !
[ वो एडिक्ट है,उसने पहली पत्नी को भी पीटा था,वो बिकनी ब्रांड लड़कियों से स्विमिंग पूल में खुल्लमखुल्ला फ्लर्ट भी कर लेता है,वो स्वयम्बर में प्रेम की एक्टिंग भी कर लेता है और दुबारा पिटने वाली पत्नी उसकी इन्हीं खूबियों पर मर मिटी थी ]
ताऊ टी.वी. के रियल्टी शो "पति पीटो चएंपियन" के लिये इस बंदे का चयन किया जाता है. इसे तुरंत ताऊ टी.वी. के आफ़िस में आडीशन के लिये भिजवायें.
पाठकों की जानकारी के लिये बता दूं कि इस शो के लिये काहुल कहाजन का चयन हो चुका है. इस शो का विजेता वही होगा जो रोजाना सबसे ज्यादा मेड-इन-जर्मन लठ्ठ खाकर जितने ज्यादा दिन शो में टिका रहेगा. इस शो की विषेषता यही रहेगी कि इसमे किसी को वोट आऊट नही किया जायेगा बल्कि कंटेस्टेंट लठ्ठ खाने की क्षमता खत्म होने पर खुद ही बाहर होने की रिक्वेस्ट करेगा.
यह ताऊ बोस की मर्जी पर रहेगा कि उसे हाऊस से बाहर कब जाने देगा या नही जाने देगा. इस शो की पूरी रूपरेखा के लिये अगले समाचार का इंतजार किजिये. इस शो के लिये भाग लेने वाली महिलाओं और पुरुषों की आवश्यकता है. तुरंत ताऊ टीवी के आफ़िस में संपर्क करें.
आप काजलकुमारजी के द्वारा भी इस प्रतियोगिता के लिये रजिस्ट्रेशन करवा सकते/सकती हैं.
शानदार व विचारणीय कार्टून ...
जवाब देंहटाएंबंदे के खड़े होने की स्टाईल एकदम फंडू है जी....एकदम मुन्ना भाई टाईप। मस्त कार्टून।
जवाब देंहटाएं...मस्त कार्टून।
जवाब देंहटाएंहा हा हा ...बढ़िया है..
जवाब देंहटाएंहा हा
जवाब देंहटाएंक्या खूब काजल भाई:) एक विज्ञापन जिसमें ब्लॉगजगत में वूमन बीटर की वांट हो की भी जरूरत है :)
जवाब देंहटाएंउसका ट्रेक रिकार्ड रियल्टी शो'ज के लिए परफेक्ट है !
जवाब देंहटाएं[ वो एडिक्ट है,उसने पहली पत्नी को भी पीटा था,वो बिकनी ब्रांड लड़कियों से स्विमिंग पूल में खुल्लमखुल्ला फ्लर्ट भी कर लेता है,वो स्वयम्बर में प्रेम की एक्टिंग भी कर लेता है और दुबारा पिटने वाली पत्नी उसकी इन्हीं खूबियों पर मर मिटी थी ]
सही है
जवाब देंहटाएंअच्छी चपत
जवाब देंहटाएंबँदा प्रतिभावान है, केरियर में ऑपशन ही ऑपशन है...टीआरपी माई की बड़ी कृपा है ल्लला पर.
जवाब देंहटाएंनाइस!
जवाब देंहटाएंताऊ टी.वी. के रियल्टी शो "पति पीटो चएंपियन" के लिये इस बंदे का चयन किया जाता है. इसे तुरंत ताऊ टी.वी. के आफ़िस में आडीशन के लिये भिजवायें.
जवाब देंहटाएंपाठकों की जानकारी के लिये बता दूं कि इस शो के लिये काहुल कहाजन का चयन हो चुका है. इस शो का विजेता वही होगा जो रोजाना सबसे ज्यादा मेड-इन-जर्मन लठ्ठ खाकर जितने ज्यादा दिन शो में टिका रहेगा. इस शो की विषेषता यही रहेगी कि इसमे किसी को वोट आऊट नही किया जायेगा बल्कि कंटेस्टेंट लठ्ठ खाने की क्षमता खत्म होने पर खुद ही बाहर होने की रिक्वेस्ट करेगा.
यह ताऊ बोस की मर्जी पर रहेगा कि उसे हाऊस से बाहर कब जाने देगा या नही जाने देगा. इस शो की पूरी रूपरेखा के लिये अगले समाचार का इंतजार किजिये. इस शो के लिये भाग लेने वाली महिलाओं और पुरुषों की आवश्यकता है. तुरंत ताऊ टीवी के आफ़िस में संपर्क करें.
आप काजलकुमारजी के द्वारा भी इस प्रतियोगिता के लिये रजिस्ट्रेशन करवा सकते/सकती हैं.
रामराम.
साव जी यकीन मत करे इस बंदे का.... क्या पता झुठ बोल रहा हो? इसे बोलो पहले हमारे सामने अपनी सगी पत्नी को पीट कर दिखाये:)
जवाब देंहटाएंबन्दा वाकई में "गुरू" आदमी है :)
जवाब देंहटाएं@ ताऊ रामपुरिया
जवाब देंहटाएं:-))
nice
जवाब देंहटाएंहा हा हा शानदा
जवाब देंहटाएंपत्नी पीटू प्रतिभाओं की तलाश के लिए एक प्रतियोगिता की जरूरत है काजल भाई
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंकाजल भाई, बहुत सही निशाना मारा है।
…………..
प्रेतों के बीच घिरी अकेली लड़की।
साइंस ब्लॉगिंग पर 5 दिवसीय कार्यशाला।
bahut baDhiyaa!!
जवाब देंहटाएंएक गई तो क्या , दूसरी आएगी । फिर तीसरी । मज़े ही मज़े हैं ।
जवाब देंहटाएंबढ़िया कटाक्ष
जवाब देंहटाएंही ही ही ही... बहुत सही...
जवाब देंहटाएंही ही ही ही... बहुत सही...
जवाब देंहटाएंहा हा !! वैसे तो इसके सारे गुण टीवी रिअलिटी शो के लिए सटीक है लेकिन पहले ये भी जान लेना चाहिए कि इसका बाप सेलेब्रिटी था या नहीं.
जवाब देंहटाएंप्रभावी ! विचारणीय कार्टून !
जवाब देंहटाएंसमय हो तो पढ़ें
मीडिया में मुस्लिम औरत http://hamzabaan.blogspot.com/2010/07/blog-post_938.html
accha to ye ek naya career shuru hua hai...
जवाब देंहटाएंha ha ha
wah..wah !!
जवाब देंहटाएंहा हा हा हा हा ........जोरदार मार और उस पर ताउजी का पंच क्या कहना !
जवाब देंहटाएंसही है! आनन्द आया...
जवाब देंहटाएं