अरे साहब, प्रैग्नैंसी के दौरान ही स्कूल में रजिस्ट्रेशन करवा देते हैं आजकल होने वाले बच्चे का, और पेरेंट्स इंटरव्यू की तैयारी में लग जाते हैं। ऐसे ही अभिमन्यु जन्मेंगे।
जो बच्चा बिना सहारे (ओपरेसन) के जन्म नहीं ले सकता वो देश और समाज को क्या सहारा देगा ....? इसीलिए ये हाल है इस देश और समाज का ....रही A फॉर एप्पल बोलने की तो ये वह नहीं बल्कि अस्पताल बोल रहा है ...उम्दा सन्देश देती कार्टून ...
दुनिया तरक्की कर रही है... :-)
जवाब देंहटाएंIs hod me ham to pechhe pad gaye lagta hai.
जवाब देंहटाएंमुझे तो ऐसे बच्चे भी कार्टून ही लगते हैं।
जवाब देंहटाएंनर्स तो यूं खुश हो रही है जैसे भक्त के घर भगवान पैदा हो गये :)
जवाब देंहटाएंज़रूर बंदे के नुत्फे का असर होगा जो बच्चा पैदा होते ही अंग्रेजी वापरने लगा :)
चलो कालू के घर गोरा पेदा हो गया, बधाई हो इस के रिश्ते दारो को जी
जवाब देंहटाएंबी से ब्लैबेरी बोलते हैं आजकल के बच्चे तो. एपल और ब्लैकबेरी :)
जवाब देंहटाएंअरे साहब, प्रैग्नैंसी के दौरान ही स्कूल में रजिस्ट्रेशन करवा देते हैं आजकल होने वाले बच्चे का, और पेरेंट्स इंटरव्यू की तैयारी में लग जाते हैं।
जवाब देंहटाएंऐसे ही अभिमन्यु जन्मेंगे।
अब समझा , ये लेडी डॉक्टर जच्चा के पेट पर स्टेथो रखकर क्या सुनती हैं । :)
जवाब देंहटाएंबस.. पैसे तो निबंध लिखने के खर्च किये थे... :(
जवाब देंहटाएंनर्स को हाय स्वीटी भी कहा :)
जवाब देंहटाएंहोगा होगा एक दिन ये भी होगा .........
जवाब देंहटाएंwaah bhai waah..
जवाब देंहटाएंराजीव तनेजा...
जवाब देंहटाएंसे सहमत
जांच बैठाई जानी चाहिये कि ये अंगरेजी बोलने वाली आत्मा किस देश से आई है?:)
जवाब देंहटाएंरामराम
वाह!
जवाब देंहटाएंजो बच्चा बिना सहारे (ओपरेसन) के जन्म नहीं ले सकता वो देश और समाज को क्या सहारा देगा ....? इसीलिए ये हाल है इस देश और समाज का ....रही A फॉर एप्पल बोलने की तो ये वह नहीं बल्कि अस्पताल बोल रहा है ...उम्दा सन्देश देती कार्टून ...
जवाब देंहटाएंवाह क्या बात है बेटा जी की ।
जवाब देंहटाएं