सोमवार, 26 अक्टूबर 2009

कार्टून:- बाम्बे की बिल्ली उड़ीसा पहुंची


समाचार:- उड़ीसा का नया नाम ओडिशा हुआ
संदर्भ:- फिल्म में मुंबई की जगह 'बाम्बे' शब्द का इस्तेमाल करने पर बेचारा करण जौहर माफी मांगता घूमा

15 टिप्‍पणियां:

  1. यह बिल्ली भारत का दौरा करती ही रहती है।

    जवाब देंहटाएं
  2. गलत तो हम भी बोलेंगे ही। एडवान्स में मांगलेते हैं माफी। :)

    जवाब देंहटाएं
  3. नाम याद हो उससे पहले ही बदल जाते है...

    जवाब देंहटाएं
  4. कार्टून बहुत सुंदर लगा, लेकिन हमारे नताओ कोऎसी बेकार की बातो के अलावा कोई ओर काम नही, जिस से जनता का भला हो....

    जवाब देंहटाएं
  5. देश भ्रमण तक , द्विवेदी जी से सहमत !
    उसके बाद देखिएगा ये बिल्ली देश का नाम बदलने की जिद भी कर सकती है ?
    और फिर शायद हमारा और आपका भी ?

    जवाब देंहटाएं
  6. एक अदद कुत्ते की दरकार है इस बिल्ली के लिए :)

    जवाब देंहटाएं
  7. ये सुमन जी हमेशा nice की टेबलेट लिए घुमते हैं इन पर भी कभी कुछ लिखिए न ......!!

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin