Pages

शनिवार, 22 मई 2010

कार्टून:- संगीत सिर में गूमड़ दे सकता है, सावधान.


14 टिप्‍पणियां:

  1. ऐसे संगीतकारों से तो बचके रहना भई !!

    जवाब देंहटाएं
  2. सच्ची में ये तो बहुत सावधान होने ही ज़रूरत है..मजेदार काजल जी धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  3. ... ऎसा ब्लागिंग में भी संभव है !!!

    जवाब देंहटाएं
  4. सच्चा कलाकार हिंसक नहीं हो सकता है ,वह किसी भी वाद-विवाद को कानूनी ढंग से ही सुलझाएगा ,लेकिन दुर्भाग्य की आज नकली कलाकार ज्यादा हो गए हैं /
    दिल्ली में पूरे देश के ब्लोगर सभा का आयोजन कल दिनांक -23 /05 /2010 को नागलोई मेट्रो स्टेशन के पास जाट धर्मशाला में किया जा रहा है / आप सब से हमारा आग्रह है की आपलोग अविनाश जी के संपर्क में रहिये और उनकी हार्दिक सहायता हर प्रकार से कीजिये / अविनाश जी का मोबाइल नंबर है -09868166586 -एक बार फिर आग्रह आप लोग जरूर आये और एकजुट हों क्योंकि एकजुट होकर ही इंसानियत को बचाया जा सकता है /
    अंत में जय ब्लोगिंग मिडिया और जय सत्य व न्याय
    आपका अपना -जय कुमार झा ,09810752301 ,

    जवाब देंहटाएं
  5. ज़ाहिर है , बड़ा सोलिड होता है ।

    जवाब देंहटाएं
  6. बाबू मोशाय आपनार उच्चारण ठीक नाई तो...रोबिन्द्रो सोंगीत बोलने का...एक ठो गुमर तोमाके खोपड़ी भितोरे बनाय देबो....

    जवाब देंहटाएं
  7. ये संगीतकार कौन से घराने से सम्बंध रखते हैं...:-)

    जवाब देंहटाएं
  8. बच के बाबा कल ब्लांगरो का भी यह हाल हो सकता है

    जवाब देंहटाएं
  9. बिल्कुल कसा लगता है। ढीला कहां? नाशपाती जैसा होता है। मैने तो खाया है! :)

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत बढ़िया♥
    काश कवियों का भी कुछ इलाज बताते!

    जवाब देंहटाएं
  11. आज ही कहीं पढ़ रहा था खुशवंत सिंह का कालम जिसमें उन्होंने टैगोर को अपना आदर्श बताते हुए कहा कि वे किस तरह से हवाई अड्डे पर पिटते पिटते बचे ! किसी सभा में किसी अन्य बांग्ला कवि के शब्द शिल्प को ठाकुर से बेहतर कह बैठे थे :)

    संगीतकार तो कवि की तुलना में वैसे भी 'वेल इक्विप्ड' होता है :)

    जवाब देंहटाएं