Pages

शनिवार, 28 जुलाई 2012

कार्टून:— बधाई हो बधाई

यात्रा के बीच एक कार्टून...

31 टिप्‍पणियां:

  1. काश ऐसी जाँच सुविधा नेहरु जी के जमाने में भी होती तो उनका कुनबा भी आज छोटा ना होता !!

    जवाब देंहटाएं
  2. पहली बार बाप के बजाय लोग बेटे को बधाई दे रहे हैं :-)

    जवाब देंहटाएं
  3. अब भला कार्टूनिस्ट ही क्यों पीछे रहता ? :-)

    जवाब देंहटाएं
  4. नवजात को काजल का काजल भी लग गया |

    जवाब देंहटाएं
  5. :-) ha ha ha...

    Budhaape mei'n Baap banna bhi kya kam uplabdhi hai?

    जवाब देंहटाएं
  6. इस DNA टेस्ट टेक्नोलोजी ने बेचारे सफ़ेदपोश ताऊओं की इज्जत सरे आम नीलाम करवा दी.:)

    रामराम

    जवाब देंहटाएं
  7. कही पर ये दो टिप्पणी पढ़ी थी की ,
    १-ऐसे मौको पर नेग मांगने वाले सोच रहे है की नेग किससे मांगे बेटे से या बाप से ,
    २- तिवारी निवास के बाहर किन्नरों की भीड़, सब ३२ साल के ब्याज के साथ पैसे मांग रहे है :))

    जवाब देंहटाएं
  8. कल 29/07/2012 को आपकी यह बेहतरीन पोस्ट http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत सुन्दर कार्टून!
    --
    इस कार्टून की चर्चा कल रविवार (29-07-2012) के चर्चा मंच पर भी होगी!
    सूचनार्थ!

    जवाब देंहटाएं
  10. मुझे लगा नर्स तिवारी निवास के बजाये हाईकोर्ट से निकलेगी!

    जवाब देंहटाएं
  11. देखते हैं अब 'पितृ ऋण' कैसे चुकाया जाएगा.

    जवाब देंहटाएं
  12. तिवारी पर कुठाराघात.

    बड़े बड़े लोग बड़ी बड़ी बातें.

    जवाब देंहटाएं
  13. हहाहाहा वाह वाह काजल कुमार जी मजा आ गया कार्टून देख कर आपको भी बधाई

    जवाब देंहटाएं
  14. नयी चाल के सोहर लिखने का समय आ गया है! :-)

    जवाब देंहटाएं
  15. क्या बात है काजल भाई .ला -ज़वाब कर दिया ,

    जवाब देंहटाएं