Pages

बुधवार, 13 जून 2012

कार्टून:- गर्मि‍यों का एक आम कार्टून


15 टिप्‍पणियां:

  1. दिल्ली की गर्मियों में तो सभी आदमी आम ही हो जाते हैं . :)

    जवाब देंहटाएं
  2. अरे वाह...यहाँ भी आम ही आम।
    अब शायद खरबूजे को उच्चारण पर देखकर खरबूजा भी रंग बदलेगा।

    जवाब देंहटाएं
  3. हाँ भाई साहब आम आदमी इस देश में चूसा हुआ आम ,गन्ने की चूसी हुई पोई ही है .जिनके बारे में दुष्यंत जी ने लिखा -

    न हो कमीज़ तो ,पांवों से पेट ढक लेंगे ,

    ये लोग कितने मुनासिब हैं इस सफ़र के लिए .

    जवाब देंहटाएं
  4. जय हो आ इत्ता चूसा हुआ कि ससुरे में गुठली भी नहीं दिखाई देता है जी

    जवाब देंहटाएं
  5. चुसे हुए आम की तो गुठली भी काम की होती है,अब आम आदमी के बारे में ना पूछियेगा !

    जवाब देंहटाएं
  6. क्या बात है.
    अजय जी, गुठली भी तो तभी नजर आये जब आम नेता उसे छोड़े.

    जवाब देंहटाएं
  7. और हां...
    जिसकी बची हुई गुठली भी बेच डालने की जुगत में सरकारें हमेशा लगी रहती हैं :)

    जवाब देंहटाएं
  8. जी आम आदमी का छिलका गुठली सब सरकारे नोच खाने पर उतारू है बेचारा अपना कच्छा बचा ले वही बड़ी बात है |

    जवाब देंहटाएं
  9. ...चूसे हुए आम जैसा आदमी..बिना छिलके वाला...

    जवाब देंहटाएं