मंगलवार, 29 मई 2012

कार्टून : - हाय ति‍वाड़ी का खून नि‍काल लि‍या

25 टिप्‍पणियां:

  1. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  2. वैसे, कायदे से तो ख़ून की जांच भारत के सभी नेताओं की करनी चाहिए. उनके डीएनए में यह जाँचना चाहिए कि देशभक्ति कुछ बची भी है या नहीं और भ्रष्टाचार का लेवल कितना है. बाकी रही नेताओं की चरित्र हीनता की बात तो वो तो सेल्फप्रूव्ह्ड है कि अब तो कुछ बचा ही नहीं है!

    जवाब देंहटाएं
  3. जिसे कुछ और 'छींटते' फिरने की आदत रही हो उससे खून भी ले लेना सरासर नाइंसाफी है :)

    जवाब देंहटाएं
  4. टोपी तो और भी ऊपर उठ गयी :)

    जवाब देंहटाएं
  5. इस काग भगोड़े की अनर्थ शक्ति का आकलन करना मुश्किल है क्योंकि इसका एक एक काबिना मंत्री ही २२ गीगा वाट आवर ऊर्जा मंत्रित है .ऐसा राष्ट्रीय रोबोट आगे ढूंढों नहीं मिलेगा .इसकी जीवन इकाइयां संभाल के रखो जो रोज़ बा रोज़ आर्थिक वृद्धि का कागज़ी हलुवा खिलाता है .
    मन मोहन का ध्यान कर ,
    सुख दुःख एक समान कर ,
    मत इतना अभिमान कर ,
    अन्ना को सलाम कर .
    काजल जी सन्दर्भ भी नभाटा का पढ़ा और उसके अर्थ भी आपके कार्टून ने बतला दिए .पांच एम् एल खून नहीं दे सकते ये अपनी साफ़ गोई साबित करने के लिए दब्बू कहीं के .दब्बू पन के जीवन खंड मिलेंगें ,पला पलाया लौंडा .कृपया यहाँ भी शिरकत करें -

    Marital Love

    समय संगम का दवाब उसके परिणाम
    ram ram bhai
    मंगलवार, 29 मई २०१२
    http://veerubhai1947.blogspot.in/

    जवाब देंहटाएं
  6. काजल जी सन्दर्भ भी नभाटा का पढ़ा और उसके अर्थ भी आपके कार्टून ने बतला दिए .पांच एम् एल खून नहीं दे सकते ये अपनी साफ़ गोई साबित करने के लिए दब्बू कहीं के .दब्बू पन के जीवन खंड मिलेंगें ,पला पलाया लौंडा .कृपया यहाँ भी शिरकत करें -

    Marital Love

    समय संगम का दवाब उसके परिणाम
    ram ram bhai
    मंगलवार, 29 मई २०१२
    http://veerubhai1947.blogspot.in/

    जवाब देंहटाएं
  7. जितना ख़ून निकाला है वह सच्चाई बाहर आने के बाद रोहित डोनेट कर देगा, खुशी से :))

    जवाब देंहटाएं
  8. हे भगवान् !!
    बस इतना ही खून बचा था, बाक़ी सब पानी था का ???

    जवाब देंहटाएं
  9. फिर भी वह बूढा धेला भर नहीं देगा

    जवाब देंहटाएं
  10. पहले ही अपना खून मान लेता तो भला अब खून क्यों देना पड़ता. बड़े आबरू होकर.........

    जवाब देंहटाएं
  11. जब खून टोपी की तरह सफ़ेद हो तो टेस्ट से कौन सी टोपी उतरेगी यह तो बस समय की बात है।

    जवाब देंहटाएं
  12. Hahaha! Bahut badhiya hua jo bhee hua!Eeshwar kare ki wo anjaam bhugten!

    जवाब देंहटाएं
  13. अभी तो रिपोर्ट का इंतज़ार कीजिये.

    जवाब देंहटाएं
  14. चले तिवारी पॉलिसी, खून निकाला जाय
    यौवन की करतूत पे, करे बुढापा हाय!

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin