Pages

शनिवार, 21 मार्च 2009

कार्टून:- धीरे-धीरे बोल कोई सुन न ले..

3 टिप्‍पणियां:

  1. वैसे आप चेहरे पर कालिख पोत लो
    तब भी तो लोग आपको पहचान नहीं पाएंगे
    और मैं तो वैसे भी आपके मन तक को पहचानता ही हूं
    इसलिए मन का काला
    चेहरे का काला हो जाएगा
    तो खूब आनंद आएगा
    घबराएं मत वोट तो मेरा आपको ही जाएगा
    आखिर हमारा आपका संबंध तो
    शाश्‍वत संबंध है
    सात जन्‍मों का है
    और इसमें तलाक की नहीं
    हलाक की सुविधा ही होती है
    जिसने भी की गद्दारी तो
    समझो हलाक हुआ
    क्‍यों वे बनने वाले कलमुंहे नेता।

    जवाब देंहटाएं