गुरुवार, 22 जनवरी 2009

कार्टून: सबसे बड़े ब्लॉगर की फोटू....

15 टिप्‍पणियां:

  1. अरे रे, इनको तो मैं जानता हूँ. :)

    जवाब देंहटाएं
  2. आपने एक भारतीय मानसिकता का अच्छा चित्रण किया है. तो जो जरा सा धन, पड़ या किसी क्षेत्र में थोड़ा आगे हुआ तो बस सीना चौडा करके चलने लगता है और उम्मीद करता है साड़ी दुनिया उसके पीछे चले और अभिवादन करे . हिन्दी ब्लॉग पर मैं नया हूँ और पर यहाँ पर कबाड़ जायदा है आपको कबाडी की तरह अपने मतलब का सामान खोजना पड़ता है . एक बार और बहुत से लोग केवल इसलिए टिपण्णी करते हैं की उनके ब्लॉग पर हम भी टिपण्णी करे चाहे एकदम वाहियाद समग्री ही क्यो न हो टिपण्णी के लिए . बहुत से लोग आप के ब्लॉग को फालो भी करेंगे लेकिन दो तीन दिन तक . अगर आपने उनके ब्लॉग को फालो किया तो ठीक नही तो अपना समर्थन वापस ले लेंगे . कई चेहरे तो हर ब्लॉग पर फालो करते हुए दीखते हैं . कुल मिलाकर जायदातर निठल्ले और बेकार हैं .

    जवाब देंहटाएं
  3. कुछ जाने पहचाने से लग रह हैं जी यह :) सही रहा यह

    जवाब देंहटाएं
  4. :) देखे हुए लग रहे हैं!

    'हम बोलेगा तो बोलोगे की बोलता है!'

    जवाब देंहटाएं
  5. अरे ये तो...जाने दो भाई काहे मूँह खुलवाते हो. :)

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत बडें हैं.. भाई

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत अच्‍छा कार्टून बनाया है ..भारतीय मानसिकता का सही चित्रण।

    जवाब देंहटाएं
  8. हम बहुत बिजी आदमी हू . टैम नही है इहा टिपियाने का :)

    जवाब देंहटाएं
  9. आपने हिन्दी ब्लागरो की मानसिकता का अच्छा चित्रण किया है. अच्‍छा कार्टून बनाया है

    जवाब देंहटाएं
  10. ओहो, तो ये इस बार आपके हत्थे चढ़ गए,
    अच्छा है।
    टिप्पणी न सही,मुस्कान देने के काम तो आए।

    जवाब देंहटाएं
  11. अपन तो छोटे ही ब्लॉगर हैं हाजरी दे कर जा रहे हैं

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin