बुधवार, 11 जुलाई 2012

कार्टून:- उत्‍तर प्रदेश में डॉक्‍टर-भर्ती का वि‍ज्ञापन


29 टिप्‍पणियां:

  1. कौन कहता है ...आजकल किसी में सेवाभाव नही !!!!

    जवाब देंहटाएं
  2. सिर्फ उत्तर प्रदेश ही ??
    मीडिया से अनुरोध है ..खंगालें देश के बाकि हिस्से भी..

    जवाब देंहटाएं
  3. तब तो वहां कफ़न दफ़न के व्यापार का खासा स्कोप है !

    जवाब देंहटाएं
  4. आखिर यूपी वाले हर काम में जुगाडू है :)
    डाक्टरों की कमी इस जुगाड़ से पुरी कर लेते है !!

    जवाब देंहटाएं
  5. क्या करे हमारे यहाँ प्रतिभा कूट कूट कर जो भरी है |

    जवाब देंहटाएं
  6. डॉक्टर्स को काम के लिए फुर्सत ही कहाँ है ! :)

    जवाब देंहटाएं
  7. अरे साहब कहे का हल्ला....... डा. साहब अपने प्राइवेट क्लिनिक में आपरेशन कर रहे होंगें .

    जवाब देंहटाएं
  8. कई जगह वार्ड बॉय डॉक्टर से ज्यादा अनुभवी होते हैं सर्जरी में :):)

    जवाब देंहटाएं
  9. कितनी भर्तिया बाकी है ? कुछ लोगो से भरवा दें फार्म :)

    जवाब देंहटाएं
  10. UP KA VIKAS HO RAHA HAE,DRIVER,SWEEPER,CLEANER SAB KO DOCTOR BANA DIYA HAE WAH

    जवाब देंहटाएं
  11. देश में चिकित्सा की स्थिति पर बढिया व्यंग्य.

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि-
    आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल मंगलवार (16-07-2012) को चर्चा मंच पर भी होगी!
    सूचनार्थ!

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि-
    आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल मंगलवार (17-07-2012) को चर्चा मंच पर भी होगी!
    सूचनार्थ!

    जवाब देंहटाएं
  14. सटीक कार्टून बनाया है
    निविदा से हो रही हैं
    जिम्मेदार पदों पर नियुक्तियां
    हमारी समझ में भी आया है
    एक पुल को बनाने के लिये
    कम कीमत पर मिलती है निविदा
    वहीं बनी चीज को तोड़ने के लिये
    ज्यादा से ज्यादा देना पड़ता है
    ऎसा इन निविदाओं का नियम
    सरकार ने अब बनाया है ।

    जवाब देंहटाएं
  15. हा-हा..... आवेदन भी नहीं बल्कि सीधे निविदाएँ (tender) :) !

    जवाब देंहटाएं
  16. अनुभव के कारण कम से कम तीन प्रोमोशन और होने चाहिए ...
    *&%^$@*&

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin