रविवार, 11 दिसंबर 2011

कार्टून:- यही है भ्रष्टाचार का पक्का इलाज

मेरे प्रिय कार्टूनिस्ट मारियो मिरांडा सदा जीवित रहेंगे. नमन.



27 टिप्‍पणियां:

  1. पहले शौचालय तो बना लें... इसका भी पैसा हज़म कर लिया तो??????????

    जवाब देंहटाएं
  2. भ्रष्टाचार अंतत: वहीं पे बाहर आता है जहां वे नारे लिखवाने की सोच रहे हैं ! बाकी जगह छुप के रहता है तो पकड़ेंगे कैसे ? दूर की सोच :)

    जवाब देंहटाएं
  3. ये देश फड़कते नारो‍ का!
    इस देश का यारों क्या कहना!
    ये देश है चोरों का गहना!

    जवाब देंहटाएं
  4. सोचालय से शौचालय तक ...हा हा

    जवाब देंहटाएं
  5. बिलकुल, एक शपथ और सही, एक दीवार और सही.

    जवाब देंहटाएं
  6. नारे तो लिख ही जायेंगे भ्रष्टाचार मिटे या ना मिटे :):)

    जवाब देंहटाएं
  7. मोबाइल से लिनक्स जोडने के बारे में प्लीज विस्तार से बतायें.

    जवाब देंहटाएं
  8. भ्रष्टाचार तो मौजूदा व्यवस्था के लिए आक्सीजन है। वह समाप्त हो जाए तो उस का क्या होगा?

    जवाब देंहटाएं
  9. 32 रुपए प्रतिदिन की आय वाले आदमी के लिए शौचालयों की फीस का एक रुपया भ्रष्टाचार से कम नहीं है.

    जवाब देंहटाएं
  10. दीवारे शोचालय पे लिखा था कि आई लव यू,
    नीचे ही उसके पोस्टर कोई लगा गया,
    लिक्खा हुआ था उसपे "भ्रष्टाचार मिटाओ".
    आकर के कोई उसका 'मिटाओ' मिटा गया.
    http://aatm-manthan.com

    जवाब देंहटाएं
  11. हमारा कमेण्ट गया स्पैम में?

    जवाब देंहटाएं
  12. काजल भाई, आपके कार्टून फीड के माध्यम से पड़ता था लेकिन पिछले कुछ दिनों से आपकी कार्टून की फीड में सिर्फ आपके ब्लॉग का एड्रेस आ रहा है. आपने फीड में यह समस्या मेरे साथ ही है या अन्य को भी आ रही है ??

    जवाब देंहटाएं
  13. सुनील कुमार जी कि बात से सहमत हूँ

    जवाब देंहटाएं
  14. इस कार्टून प्रविष्टी की चर्चा कल मंगलवार के चर्चा मंच पर भी की जा रही है! आपके ब्लॉग पर अधिक से अधिक पाठक पहुँचेंगे तो चर्चा मंच का भी प्रयास सफल होगा।

    जवाब देंहटाएं
  15. @ GYANDUTT PANDEY
    आपने ध्यान दिलाया तो मैंने पाया कि ये तो बहुत सारे कमेंट स्पैम किया बैठा था... अब जा के उन सभी को आज़ाद किया है :) जबकि मैंने कभी माडरेशन का इस्तेमाल ही नहीं किया.

    निरा ऊत है ये.

    जवाब देंहटाएं
  16. हां-हा-हा.... मुझे याद आ रहा है करीब १२ साल पुराना एक वाकिया ! आर बी आई में एक फोरेंन रिमिटेंस के सिलसिले में काम था ! फर्स्ट फ्लोर पर जिस कलर्क से काम पडा उसकी आवाभगत करने की बात उसने कही ! पहले तो काफी बहस हुई फिर मान गया मैं ! पूछा दे दूं ? बोला ऊपर बाथरूम में चलो यहाँ कैमरे लगे है !

    जवाब देंहटाएं
  17. haan kam se kam naare to likhwa hi sakte hain... aakhir uska bhi to tender niklega na!!!

    जवाब देंहटाएं
  18. इससे शौचालय का सही उपयोग भी हो जाएगा और सोचालय का माध्यम भी बनेगा , बहुत बढ़िया !

    जवाब देंहटाएं
  19. नारे लिखवाने का ठेका देने में भी पैसे खाये जायेंगे।

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin